Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2019

उसके साथ रह्ते रह्ते हमे चाहत सी हो गयी, उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी, एक पल भी न मिले तो ना जाने क्या बेचैनी सी रहती है, दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहोब्बत सी हो गयी है

Hindi Status

लहर आती है किनारे पर पलत जाती है, याद आती है दिल मैं सिमत जाती है, दोनो मै फर्क सिर्फ इतना है, लहर बेवक्त आती है और याद हर वक्त आती है

हिंदी शायरी Sad Hindi Status

कितना अधूरा लगता है तब, जब बादल हो बरसात ना हो, जब ज़िंदगी हो पर प्यार ना हो, जब आंखे हो पर ख्वाब ना हो, और जब कोई अपना हो पर साथ ना हो

Miss You..

इंसान के कंधो पर इंसान जा रहा था, कफन मे लिपता अरमान जा रहा था, जिसे भी मिली बेवफाई मोहोब्बत मैं, वफा की तलाश मे शम्शान जा रहा था

सीने का जखम...

आज फिर मौसम नम हुआ मेरी आंखो की तरह, शायद बादलो का भी दिल किसी ने तोदा होगा

हिंदी शायरी जो दिल को छू जाये.

चुप है किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें, दिल पे असर हुआ है तेरी बात - बात का..

शायरी दिल से...

वो कब का भूल चुका होगा हमारी वफा का किस्सा , अलग हो के किसी को किसी का खयाल कब रहता है

क्या है ये जो आंखो से रिसता है, कुछ है भीतर, जो यू ही दुखता है, कह सकता हूँ पर कहता भी नही, कुछ है घायल जो यहाँ सिसकता है..

दर्द भरी शायरी ...

जब से तेरी चाहत अपनी ज़िंदगी बना ली है, हमने उदास रहने की आदत बना ली है, हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद मे, तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है

हर प्रकार की हिंदी शायरी

नजर अंदाज़ जितना करना है कर लो, अंदाज़ा उस दिन का भी कर लो, जब हम नजर नही आयेंगे

हिंदी शायरी